लोकल इंदौर . इंदौर में शुक्रवार को एक ही परिवार के दो बच्चों सहित चार लोगों के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी .मृतक परिवार गरिमेंट्स का व्यापार करता था , इमली बाजार में रहने वाले सचिन जैन पत्नी रश्मी और बेटा अमन और आदी के शव पाए गाये . दोनों बेटो को जहर दिये जाने की समभावना बताई जा रही है जबकि पति पत्नी के शव फांसी पर लटके हुए पाए गये . पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है . परिवार के एक साथ इस तरह आत्महत्या किये जाने को लेकर कायस लगाये जा रहे है ,