लोकलइंदौर 26 मार्च । डीआरपी लाइन में रहने वाले एक पुलिसकर्मी की आज मौत हो गई। उसके परिजनों ने एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया हैं।
जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी का कुछ दिनों पहले गोकूल दास अस्पताल में हद्रय का आपरेशन हुआ था और उसके वाल्व बदले गए थे। इसके बाद उसे घर भेज दिया गया था। आज अचानक उसकी तबीयत बिगडी और उसकी मौत हो गई।इसके बाद परिजन उसके शव को एमवाय ले गए ।परिजनों ने पोस्टमार्टम की मांग की और जमकर हंगामा मचाया। उन्होंने गोकूलदास अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप भी लगाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं।