पुलिस अधिकारी की दुसरी पत्नी ने लगाई फांसी

लोकल इंदौर ३ जुलाई.बालाघाट में पदस्थ एक पुलिस अधिकारी की पत्नी ने इन्दौर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि अधिकारी की अपनी पत्नि से किसी बात को लेकर फोन पर विवाद हुआ था. मृतका अधिकारी की दुसरी पत्नि है.
भँवरकुआँ थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राणवत नें बताया कि थाने को गुरुवार अल सुबह सूचना मिली कि विष्णुपुरी में रहने वाली एक महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मौके पर पहुंची मृतका की शिनाख्त आकांक्षा चौरे उर्फ शाहिदा पति उपेन्द्र चौरे के रुप में हुई. उपेन्द्र चौरे पुलिस विभाग में है और वर्तमान में बालाघाट के थाने में टीआई के पद पर पदस्थ है. मृतका उनकी दूसरी पत्नी है. चौरे की पहली पत्नी भी इन्दौर में रहती है. चौरे को पहली पत्नी से दो बच्चे है वा दूसरी पत्नि से एक बेटा है. जो 11 साल का है और अपनी माँ के साथ ही रहता था.
प्रारम्भिक जांच में यह पता चला है कि बुधवार रात को मृतका का चौरे से फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद वह बेटे को सोने का कहाकर अपने कमरें में चली गई. बेटा दूसरे कमरें में सोता था. बेटे की रात को करीब 3.30 बजे जब नींद खुली तो वह माँ के कमरें की तरफ गया. दरवाजा अधखुला था.उसने धक्का दिया तो अन्दर सिलिंग फेन से माँ लटकी हुई थी.उसी ने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी.
15 साल पहले हुई मुलाकात बदली मोहब्बत में फिर शादी
उपेन्द्र चौरे जब इन्दौर जिले के मानपुर थाने में पदस्थ थे. तब उनकी मुलाकात शाहिदा से हुई. उसके पति की मौत हो चूकी थी. मेल मुलाकात के दौरान चौरे और शाहिदा के बीच जान पहचान हुई और फिर यह पहचान प्रेम में बदल गई. चौरे ने शाहिदा से शादी कर ली और उसका नाम बदलकर आंकाक्षा कर दिया.