पुलिस ने तीन तथाकथित पत्रकारों को पकडा


मिली जानकारी कं अनुसार परदेशी परा के एक डाक्टर भूपेन्द्रसिह शेखावत के पास कल रात टीवी 24 के नाम पर कुछ पत्रकार पहुचे और उन्हे धमकाने लगें । इस पर डाक्टर ने
अपने मित्र प्रेस फोटोग्राफर प्रमोद जैन को ये बात बताई । प्रमोद ने जब उनसे बात की तो उससे भी इन लोगों ने ऐसी ही बात की इस पर प्रेसक्लब के अन्य फोटोग्राफ र और पत्रकारो ने उक्त पत्रकारो को पकड कर पुलिस को सौंप दिया । पुलिस ने डाक्टर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज जॉंच शुरू कर दी ।