पुलिस ने महिलाओं की पिटाई : एक का हाथ टूटा

लोकल इंदौर 30 जून .रविवार रात को   कनाड़िया पुलिसने  मामूली एक्सीडेंट के बाद  एक परिवार की महिलाओं की पिटाई कर डाली । बाद मे महिलाओ ने एसपी आफिस पहुचकर हंगामा किया ।।महिलाओं ने आरोप लगाया की जिन पुलिस वालो ने पिटाई की वह नशे में धुत्त थे ।

दरअसल पालदा के जायसवाल परिवार लोग धार्मिक आयोजन से लोट रहे थे तभी कनाड़िया चोराहे पर इनकी कार एक इंडिका से टकरा गई पुलिस ने इंडिका चालाक को तो जाने दिया और जायसवाल परिवार की गाडी के ड्रायवर को रोककर  पिट दिया जब इन लोगो ने विरोध किया तो पुलिस ने महिलाओं की पिटाई कर डाली

मामले को बढता देख पुलिस ने सभी को थाने ले गई और वहा भी महिलाओं को धमकाने लगी ।  पिटाई हुई महिलाओं का आरोप था की थाने के सिपाही देवेन्द्र यादव और परिहार खासे नशे में थे पुलिस की पिटाई में सपना के हाथ में चोट भी आई हे जिसे एमवाय अस्पताल भेजा गया लेकिन जब यह बात जब लोगो को पता पड़ी तो बड़ी संख्या में महिलाए पूर्वी एसपी ओ पी त्रिपाठी के दफ्तर पहुचे लेकिन वहा कोई अधिकारी नहीं मिला तो महिलाए बाहर ही नारेबाजी करने लगी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×