लोकल इंदौर 28 नवम्बर। एमपीसीए में यौन उत्पीडन का मामला अब पुलिस के पाले में जा पहुंचा है। एमपीसीए के वरिष्ठ सदस्य लीलाधर पालीवाल ने अल्पेश शाह सहित एमपीसीए के चेयरमैन डॉ. एम. के. भार्गव, सचिव नरेन्द्र मेनन और सीईओ रोहित पंडित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए संगठन द्वारा गठित जांच कमेटी को असंवैधानिक बताया है।
अंडर 19 महिला क्रिकेटर के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीडन मामले में तुकोगंज थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें इस पूरे मामले का जिक्र करते हुए अल्पेश शाह पर मामला दर्ज कराने की बात कही गई है। शाह के अलावा शिकायत में सीईओ रोहित पंडित, चेयरमैन डॉ. एम. के. भार्गव और सचिन नरेन्द्र मेनन के खिलाफ भी साक्ष्य छुपाने के आरोप लगाए गए है… शिकायत करने पहुंचे पालीवाल ने जांच समिति पर भी सवाल उठाते हुए उसे असंवैधानिक करार दिया।
मामले में खुद अल्पेश शाह भी अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई में तर्क दे रहे है कि उन्होंने केवल आशीर्वाद दिया था… और उनका इरादा गलत नहीं था… इसके बावजूद पीड़िता और उसके परिवार का मन रखने के लिए और यदि उन्हें लगता है कि कुछ गलत हुआ है… इसके लिए उन्होंने माफी मांगी थी।