पुलिस बन कर रूपए एंठने वाले दो पकडाए
लोकल इंदौर 6 जुलाई ।खुद को पुलिस अफसर बताकर रिक्शा चालक से कागजात चेक करने के नाम पर रूपए एठने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी खुद को पुलिस अफसर बताकर एक लोडिंग वाहन चालक को लूटकर भागे थे। गिरफ्तार आरोपियों का नाम विक्की पिता विलियम डेविड निवासी एमटीएच कंपाउंड व पास्कर पिता डेविड हैनरी निवासी स्कीम 78 है।
रिक्शा चालक गिरिजाशंकर उर्फ बबलू पिता नंदलाल निवासी कंडीलपुर के अनुसार वो रिक्शा में बैकरी बैकरी समोसे सप्लाई करता है । आज भी वह रिक्शा में बैकरी के समोसे सप्लाई कर रहा था। करीब 12 बजे जिला कोर्ट के सामने दोनों आरोपी आए और खुद को पुलिस अफसर बताकर पेपर मांगे। फरियादी के मुताबिक वह उन्होंने मारपीट कर 1500 रुपए निकाल लिए। बबलू ने तत्काल पुलिस को सूचना को कर दी।
शिकायत पर पुलिस ने तेत्काल कार्यवाही करते हुए नाकेबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।