पुलिस वाहन की टक्कर :8 जख्मी

लोकल इंदौर ३ जुलाई . गुरुवार सुबह पोलो ग्राउंड चौराहे पर एक पुलिस वाहन और लोडिंग रिक्शे के बीच भिडंत हो गई . बताया जा रहा है कि पुलिस जवानों को ले जारहे पुलिस वाहन ने फल और सब्जी ले आकर जा रहे लोडिंग रिक्शा को टक्कर मार दी . इस टक्कर में आठ लोगों को चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए एम वाय में भर्ती कराया गया है .