पुलिस हुई मोटी ….. कम करो तोंद
लोकल इंदौर 18अगस्त । मध्यप्रदेश पुलिस ने तोंद से तौबा करने की मंशा से कदम आगे बढ़ाए हैं। फिटनेस की खातिर पुलिस के जवान अल-सुबह परेड में हिस्सा लेंगे। पुलिसकर्मियों के लिए थाना परिसर में बालीवाल कोड भी बनाया जाएगा।
मध्यप्रदेश में तकरीबन पचास फीसदी पुलिसकर्मी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। शारीरिक मेहनत नहीं करने के कारण मोटापा बढ़ गया है। इसलिए वे दौड़-भाग उतनी भी नहीं कर पा रहे हैं, जितनी पुलिस में जरूरत है। इसलिए विभाग ने अब तोंद वाले पुलिसकर्मियों को फिट करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए अब उन्हें नियमित परेड में शामिल होना होगा।
इसके लिए डीजीपी नंदन दुबे ने बाकायदा आदेश जारी किए हैं। आदेश में यह भी कहा कि है कि सुबह परेड में हिस्सा लेने के बाद शाम को एक-दो घंटे की मेहनत जरूरी है। इसके लिए थाना परिसर में बालीवाल कोड बनाए जाएंगे।