लोकल इंदौर8 जुलाई । 9 वी कक्षा के एक छात्र ने इस लिए फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली कि उसके पिता उसे दो दिन बाद मजदूरी मिलने पर किताबे दिलाने का कह रहे थे ।
घटना राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के बुद्व नगर की है। यहा पर रहने वाले राकेश बिजलपुर के एक स्कूल में 9 वी कक्षा का छात्र था।उसके माता पिता प्रकाष और लक्ष्मी मजदूरी करते है ।परिजनों ने बताया कि राकेश पढ़ने में काफी तेज था आठवी कक्षा में उसे 68 प्रतिशत अंक आए थें। इसके बाद उसने सरकारी स्कूल से एक निजी स्कूल में प्रवेश लिया था वो काफी दिनों से अपने माता पिता को किताबे लाने का कह रहा था ।
शाम को जब प्रकाश और लक्ष्मी घर लोटे काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर उन्होनें दरवाजा तोंड कर देखा तो राकेश फांसी पर झूल रहा था।