लोकलइंदौर 1 सितम्बर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहाकि इंदौर में पुलिस सिंघम बन कर गुण्डों बदमाषों के खिलाफ जो अभियान चलाया है वह पूरे प्रदेश में जारी रहेगा । उन्होने कहाकि आम नागरिक की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है । दूसरी ओर इंदोर रेंज की आई जी अनुराधा शंकर ने कहाकि 500 पुलि स कर्मियों की टीम उन्हें मिली है हम ये अभियान जारी रखेंगें ।
विगत 4 दिनों से इंदोर में जारी इस मुहिम में आज 3 गुण्डों को ही पकडा गया । अनेक बडे अपराधी फरार हो गए है ।