पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी को गोली मारी

लोकल इंदौर 22 जून । पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी को आज शाम बाइक पर आए मूह पर कपड़ा  बॉंधे अज्ञात बदमाशों  ने गोली मार दी। उसे घायल अवस्था  में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जानकारी के अनुसार  हमलावर दो बाइक पर पॉंच लोग थे । पुलिस आरोपियों की तला श में जुटी है । घायल अंसारी को सीएचएल अपोलो में भर्ती कराया गया है । अंसारी पर पहले भी हमला किया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×