लोकल इंदौर 18 जुलाई। मध्यप्रदेश उच्चनयायालय की की इंदौर खण्डपीठ ने आज दुर्गेश जाट हत्याकाण्उ में पूर्व मंत्री कमलपटेल के पुत्र सुदीप पटेल ,सीबीआई और हरदा पुलिस को नोटिस जारी किया है ।
न्यायधीश श्रीमती सुभदा बाघमरे की अदालत ने आज ये नोटिस फरियादी रेवा राम पटेल की याचिका पर दिया जिसमे 3 जून की घटना का उल्लेख किया गया है कि सुदीप ने अपनी गाडी में जा कर उसके घर पर हवाई फायर किया जब लागों ने विरोध किया तो वह गाडी छोड कर भाग गया । पुलिस में प्रकरण दर्ज है । अदालत ने पुलिस और सीबीआई को नोटिस जारी किया है । प्रकरण में 7 अगस्त को सुनवाई निर्धारित की गई है ।