पूर्व मंत्री राधाकिशन मालवीय का निधन

radलोकल इंदौर 19 फरवरी ।पूर्व केन्द्रीय मंत्रीऔर पूर्व प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष राधाकिशन मालवीय का मंगलवार सुबह इंदौर में निधन हो गया ।
श्री मालवीय को सोमवार सुबह तबियत खराब होने के कारण विशेष अस्पताल में भर्ती कराया गया था शाम को ज्यादा हालत बिगडने पर उन्हें बाम्बे अस्पताल ले जाया गया जहॉं मंगलवार को सुबह उनका निधन हो गया ।
श्री मालवीय सन् 1972 से 77 तक सांवेर से विधायक रहे । 1977 में उन्हें जिलाकॉग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया । 1982 में उन्हे राज्यसभा में मनोनीत किया गया । वे उस समय सबसे कम उम्र के राज्यसभा सदस्य थे। 1987 सम 89 तक स्व. राजीवगांधी मंत्रीमंडल में उन्हें केन्द्रीय श्रम राज्यमंत्री बनाया गया । 1998 से 2003 तक वे मध्यप्रदेश कॉंग्रेस के अध्यक्ष रहे। वर्तमान में वे अखिलभारतीय हरिजन सेवक संध के अध्यक्ष थे। उनकी शवयात्रा शाम को निकाली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×