इंदौर 23 मई । केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में साढे सात रुपये का इजाफा किया है बढ़ी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी। पेट्रोल के दाम बढ़ने की खबर सुनकर इंदौर के कई पेट्रोल पंपों पर लंबी लंबी कतारे देखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम मंत्री जय पाल रेड्डी ने मंगलवार को ही पट्रोल के दाम में इजाफा करने के संकेत दिए थे । डालर के मुकाबले रूपए के गिरने के कारण ये कीमत बड़ी है । लेकिन 7.50 रूपए की वृद्धी पहली बार हुई है ।