इंदौर। इंडियन एकेडमी ऑफ पिडियाट्रिकस की 51वीं वार्षिक नेशनल कान्फ्रेंस पेडिकान – 2014 का आयोजन 8 से 12जनवरी तक होने जा रहा है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस पांच दिवसीय नेशनल कान्फ्रेंस में दुनियाभर के 4000से ज्यादा शिशु रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे।
आर्गेनाइजिंग कमेटी के चेयरपर्सन डॉ. शरद थोरा सेकेटरी डॉ. वी. पी. गोस्वामी ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि 20 साल बाद इंदौर में होने जा रहा चिकित्सा जगत के इस महाकुम्भ में पांच दिनों में गंभीर विषयों पर केन्द्रित 600 अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिसमें न सिर्फ देश-विदेश के विभिन्न शहरों से आए लगभग 500 विशेषज्ञ डा. चर्चा क रेंगे। इनमे यूएसए, इंग्लैंड, चीन, जापान, कोरिया से आंमत्रित अतिथि विशेषज्ञ भी है.एक सवाल में डा. गोस्वामी ने स्वीकार किया कि प्रदेश में शिशु म्रत्यु दर ज्यादा होने के पीछे डाक्टर्स की कमी भी एक कारण है