लोकल इन्दौरः14 मई, इन्दौर पुलिस ने बुधवार सुबह राऊ चौराहे पर से पेड पर लटकती एक युवक की लाश बरामद की है. मृतक धार जिले के गंधवानी का रहने वाला है और डम्पर चलता था. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
राजेन्द्रनगर पुलिस थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि सुबह थाने को सूचना मिली कि राऊ बायपास पर एक पेड से एक लाश लटक रही है. इस सूचना पर थाने का अमला मौके पर पहुंचा. मृतक की शिनाख्त गजेन्द्र पिता रमेश निवासी गंधवानी के रुप में हुई.वह डम्फर चालक था. बताया जाता है कि राऊ में ही रहने वाली एक लडकी से उसके रिश्ते थे. वह उसे दो बार लेकर भाग भी चूका था. उसने एक पत्र भी मरने से पूर्व छोड है जिसमें उसने लडकी के परिवार वालों द्वारा प्रतादित किये जाने की बात लिखी है. पुलिस मर्ग कायम कर मामलें की जांच कर रही है.