पोते ने दरवाज खोला तो देखी दादा की लाश
इदौर 17 जून । रविवार सुबह अपने दादा को चाय देने गए पोते ने दरवाजा खोल के देखा तो दादा का शव जमीन पर नीचे पडा हुआ था। दादा ने फासी लगा ली थी।
हीरानगर पुलिस के मुताबिक आर्दष मोलिक नगर में रहने वाले हरदयाल उम्र 72 ने फांसी लगा ली घटना का खुलासा आज सुबह उस समय हुआ जब उसका पौता उसे उसके कमरे में चाय देने गया। उनके दरवाजा नही खोलने पर उसने दरवाजा तौड कर देखा तो दादा का शव पडा था। पुलिस को आंश का है कि उसने बीमारी के चलते आत्महत्या की है।