लोकल इंदौर, 8 अगस्त ।ऑफ रोड और ऑल टैरेन वाहन बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी पोलारिस इंडस्ट्रीज के पूर्ण स्वामित्व वाली पोलारिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने ऑफ रोड वाहनों के लॉन्च के साथ इंदौर में कदम रखा। इन लाइफस्टाइल और लक्जरी उत्पादों की कीमत 2.55 लाख रुपये से शुरू होती है और इंदौर में ये माई कार पोलारिस, इंदौर पर उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर पोलारिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री पंकज दूबे ने कहा, मध्य प्रदेश , पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण राज्य है और हम यहां के ग्राहकों को बेजोड़ ऑफ रोड अनुभव मुहैया कराएंगे। हमारे पास अपने ग्राहकों को वैश्विक स्तर के ऑफ रोड वाहन मुहैया कराने में विषेशज्ञता हासिल है और इसलिए हमने अपना विस्तार कर इंदौर में कदम रखा है। बाजार के बारे में श्री दूबे ने बताया, ’भारत में विषेषज्ञ वाहनों का बाजार अभी शुरुआती चरण में है। हमारा प्रमुख लक्ष्य ग्राहकों को इस बारे में जानकारी देना और मनोरंजनात्मक वाहन मसलन एटीवी, रेंजर, रेंजर आरजेएआर® साइड बाई साइड और स्नोमोबाइल के लिए नया बाजार विकसित करने के साथ ही इस तरह की गतिविधियों में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाना है। हम कृषि, खनन, वन, सैन्य, पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हमारे वाहनों के उपयोगी ऐप्लिकेश स पर ध्यान देंगे। ’