लोकल इंदौर 28 जून । हीरा नगर में पोस्ट आफिस का ताला तोड कर आत बदमाश नगदी और अन्य सामान सहित सवा लाख कर माल चुरा कर ले गए। हीरानगर पुलिस के मुताबिक घटना सांवेर लिंक रोड पर स्थित डाक घर की है। अज्ञात चौर यहां से नगदी 9326/-,डाक टिकिट 2230/-, रशीद टिकिट 1740/- राष्ट्रीय बचत पत्र 29 नग 01 लाख 21 हजार 500/-, पोस्टल आर्डर 31 नग 1182/- एंव अन्य दस्तावेज सहित चुराकर ले गया । चोरी गए सामान की कीमत सवा लाख से अधिक है।