लोकल इंदौर . पोस्ट मार्टम में देर होने पर मृतिका के परिजनों ने धार रोड स्थित गोविंद वल्लभ पंत जिला चिकित्सालय में मंगलवार हंगामा करते हुए डाक्टरों पर आरोप लगया।पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर हलका बल प्रयोग कर उन्हें बाहर भेजा।
चंदन नगर पुलिस के मुताबिक जिला अस्पताल में पिंकी नामक महिला का शव अस्पताल की मरच्यूरी में पोस्टमॉर्टम के लिए सुबह से रखा था परिजन ने हंगामा करते हुए डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और बताया सुबह से शव लेकर अस्पताल में हैं लेकिन डॉक्टर पीएम करने में जानबूझकर देरी कर रहे हैं। इधर, डॉक्टरों का कहना था कि पुलिस ने कागजात तैयार करने में देर की इसलिए देर हुई। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर हलका बल प्रयोग कर उन्हें बाहर भेजा।