प्रदेश का पहला सबवे रेस्टोरेन्ट इंदौरमे
इंदौर 8 जून । अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेडीश नल फैटी फास्ट फूड के लिए विख्यात सबवे रेस्टोरेन्ट चेन ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ. में अपने पहले रेस्टारेन्ट का आज इंदौर में शुभारम्भ किया ।
सबवे के फ्रैंचाइजी अभिषेक बाहेती ने इस अवसर पर पत्रकारों को बताया कि आने वाले दिनों में वे भोपाल और अन्य शहरो में भी इसकी शाखाए खोलेगें । उन्होने बताया कि देश में 2001 में सबवे अपना पहला रेस्टारेन्ट खोला था । आस्ट्रे्लिया की इस कंपनी की देश में 55 से ज्यादा शा खा एं है ।विश्व में 36800 स्टोर है ।
उन्होने बताया कि इंदोर खाने पीने के शोकिनो का शहर है । यहॉं का फास्टफॅड का 3.5 करोड प्रतिमाह का टर्नओवर है । सबवे अपनी मिनीमन रेंज और दुनिया भर में मशहुर सैंडविच के बल पर अपनी खास पहचान के साथ इंदौरियन को विशेष स्वाद के उनका मन मोह लेगा ।