लोकल इंदौर २९ मई .मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री सरताज सिंह ने कहाकि मध्य प्रदेश में रूके हुवे निर्माण कार्यो को जल्द पूरा कराया जाएगा क्यों की देश में भी अब भाजपा की सरकार आ गई हैं प्रदेश के सभी नॅशनल हाईवे जल्द पूरे किये जायेंगे यूपीए सरकार ने पदेश के साथ सोतेला व्यवहार किया था प्रदेश के सभी नॅशनल हाईवे स्टेट हाईवे की तुलना में खराब हो गए हैं यूपीए सरकार ने सडको के रखरखाव का न तो पैसा दिया न ही खुद ठीक कराये जबकि नॅशनल हाई वे स्टेट लेने को तैयार हैं.
मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री सरताज सिंह ने इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमने एक कार्य योजन तैयार की हैं जिससे की प्रदेश के केंद्र में रुके हुवे काम जल्द से जल्द मंजूरी पा जाये जल्द ही केंद्र सरकार तक यह मांग पहुचाई जाएगी जिससे की हमारे रुके काम को गति मिल सके