लोकलइंदौर 07 मई। मध्यप्रदेश में नेशनल गेम कराने की कोशिश की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की खेलों के प्रति जो लगाव है उसके तहत ही ये गेम कराकर प्रदेश को एक नया आयात दिया जाएगा। ये बात मध्यप्रदेश ओलिम्पिक संघ एमपीओए के नवनिर्वार्चित अध्यक्ष रमेश मेंदौला ने इंदौर में अपने स्वागत के अवसर पर पत्रकारो से चर्चा में कही।
उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री का खेल रूझान का पूरा फायदा लिया जा कर राज्य में राष्ट्रीय गेम कराने का कोशिश की जाएगी। उनके अनुसार मुख्यमंत्री ने खेल बजट को 125 करोड कर खेल और खिलाडियों को प्रात्साहन देने का पहल को खिलाडियों के लिए वरदान बताया।