लोकल इंदौर 13 मई।मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव ने आज कहाकि मध्यप्रदेश में विदेशी पर्यटक20 प्रतिशत और घरेलू सैलानियों की संख्या 30 प्रतिशत बढी है। उनके अनुसार अब सैलानियों के सुरक्षा के लिए इन स्थल पर पुलिस टुकडियां तैनात की जा रही है।
सोमवार को इंदौर में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहाकि विदेशी पयर्टक कही भी रूक जाते है जिससे ये घटनाएं होती है । अब हम पर्यटन स्थल पर अतिरिक्त सरुक्षाकर्मी तैनात कर रहे है। उनके अनुसार प्रदेश में बडे फिल्मी सितारे को ब्रांड ण्म्बेसडर बनाने के लिए पैसे नहीं है। वैसे भी जब से सितारे हट जाते है तो आय गिर जाती है । गुजरात में भी ऐसा ही होगा।