लोकल इंदौर 5 फरवरी । मध्यप्रदेश सरकार सन्2020 में होने वाले ओलम्पिक खेलों में पदक पाने के लिए लक्ष्य ओलम्पिक 2020 की योजना पहली अप्रेल से लागू करने जा रही है। इसके लिए वह मार्शल आर्ट,वाटर स्पोर्टस और शूटिंग में टेलेन्ट हंट योजना के तहत चयन करेगी।
प्रदेश सरकार के खेल संचालक शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने आज इंदोर प्रेसक्लब में पत्रकारों से चर्चा में यह जानकारी देते हुए बताया कि हमारे खिलाडियों में जो प्रतिभाएं है हम उसे निखार कर ओलम्पिक में पदक में बदलने के लिए प्रयास रत है। उन्होने कहाकि सरकार हाकी को बढावा देने के लिए प्रदेश में प्रयास रत हैं उन्होने कहा कि सरकार ने अपने खेल बजट को 25 गुना बढा कर 100 करोड कर दिया है । उन्होंने बताया कि खेलवृति योजना के तहत पपंचायत स्तर पर एक लाख ओर ब्लाक स्तर पर 5 लाख की खेल सामग्री देने जा रहे है। दिल्ली की घटना के बाद सरकार ने स्कूली छात्रा को आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण देने की महती योजना भी प्रारम्भ की है।