प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के भाषण को सुनाना भूल गया इंदौर आकाशवाणी

लोकल इंदौर ०४ जुलाई . आकाशवाणी इंदौर के अधिकारी अपने आगे दिल्ली के उस आर्डर को भी कुछ नहीं समझते जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी द्वारा काठमांडू नेपाल में रविवार को दिए भाषण को लाईव प्रसारण का निर्देश था . प्रसार भारती और आकाशवाणी मुख्यालय द्वारा देश के सभी केन्दों को पत्र द्वारा सूचित किया गया था कि रविवार 03 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी द्वारा काठमांडू नेपाल में दिए जाने वाले भाषण का लाईव प्रसारण किया जाना है . बावजूद इसके इंदौर के मालवा हाउस स्थित अधिकारिओं ने इस आदेश को रद्दी की टोकरी में डाल दिया और शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी द्वारा काठमांडू नेपाल में रविवार को दिए गए भाषण का प्रसारण ही नही किया , सूत्रों के मुताबिक़ शनिवार और रविवार की छुट्टी के चलते इस आदेश को देखा ही नहीं गया , इस सम्बन्ध में जब स्थानीय अधिकारियों से बात करना चाही तो संपर्क ही नही हो सका .उधर मामले में अनियमितता को दिल्ली मुख्यालय तक भिजवा दिया गया है