प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री के साथ गुंडे का फोटो : महाजन को बधाई का पोस्टर
लोकल इंदौर 9 जून . सांसद से लोक सभा अध्यक्ष बनी सुमित्रा महाजन को बधाई देने में शहर के गुंडे बदमाश भी पीछे नहीं है .शहर में लगे एक पोस्टर में एक जिलाबदर बदमाश ने सुमित्रा महाजन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओ के फोटो के साथ खुद का भी फोटो भी लगाया है .
जगदीश यादव मल्हारगंज क्षेत्र का लिस्टेट बदमाश है जिस पर कई अपराध दर्ज है । जगदीश को 14 मई को ही तीन माह के लिए जिलाबदर किया गया था । बदमाश के जिला बदर होने के बाद भी उसके पोस्टर लगे है जिसमे वह सुमित्रा महाजन को लोकसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दे रहा है । ख़ास बात यहाँ है की पोस्टर में सुमित्रा महाजन के साथ नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री सहित कई नेताओ के फोटो भी है ।