लोकल इंदौर १४ जुलाई।इंदौर जिले के प्रभारी, सामाजिक न्याय तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने आज कलेक्टर कार्यालय तिराहे से हरसिद्घी मार्ग का नामकरण वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रभाष जोशी के नाम से किये जाने की शिला पटि्टका का अनावरण किया।
इस अ वसर पर आयोजित नामकरण समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे ने की । इस अवसर पर विधायक श्री आश्विन जोशी, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री प्रवीण खारीवाल, स्टार न्यूज के श्री दीपक चौरसिया, वरिष्ठ पत्रकार सुश्री वर्तिका नन्दा, स्व.श्री प्रभाष जोशी के सुपुत्र श्री गोपाल जोशी तथा अन्य परिजन विशेष रूप से उपस्थित थे ।
नामकरण समारोह को सम्बोधित करते हुये मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री प्रभाष जोशी पत्रकारिता जगत की ऐसी हस्ती थे जिन्होंने इंदौर ही नहीं वरन् पूरे प्रदेश का नाम देश में रोशन किया । उनका लेखन निर्भिक एवं निष्पक्ष था। उन्होंने पत्रकारिता में अपनी लेखनी से नये आयाम स्थापित किये। उन्होंने कहा कि ऐसे मूर्धन्य पत्रकार की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिये योजना बनाई जायेगी । इस योजना के निर्माण में प्रेस क्लब तथा नगर निगम का सहयोग लिया जायेगा