लोकलइंदौर 26 जुन। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री प्रवीरकृष्ण के बुधवार को इंदौर के दौरे को लेकर अधिकारियो की सांसे बढी हुई है। जरा सी गल्तियों परतुरंत सस्पेंड करने वाले सीएस जिला अस्पताल , कल्याण मल अस्पताल ,लाल अस्पताल क्षय चिक्त्सालय का अपने 32 अधिकारियो के साथ तूफानी दौरे पर आज इंदौर में सीएचएमओ के साथ बैठक भी करने वाले है।
मिली जानकारी के अनुसार वे सुबह से लेकर शाम तक शहर के सभी अस्पतालो का दौरा करेंगे उसके पहले सीएचएमओ में बैठक लेंगे ।
पीएस का पहले संभागायुक्त का दौरा
प्रमुख सचिव के दौरे के पहले अधिकारी सकते में है अस्पतालो में जो खामिया है उसे दुर करने लिए पीएस के दौरे के पहले ही संभागआयुक्त संजय दुबे ने स्वास्थय सेवाओ को लेकर दौरा किया। संभागायुक्त टीबी अस्पताल गए व केंसर अस्पताल गए बाद में चाचा नेहरु अस्पताल अस्पताल का दौरा किया ।