प्रवीण और अपेक्षा को म.प्र. साफ्टबॉल टीम की कमान
लोकल इन्दौर, शुक्रवार, 20 जून। अमृतसर में 22 से 24 जून तक होने वाली छठी फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर साफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए म.प्र. साफ्टबॉल टीम की घोषणा की गई। पुरुष टीम की कमान प्रवीण दवे व महिला टीम की अपेक्षा सुले को सौंपी गई है।
टीमें इस प्रकार है: पुरुष टीम- प्रवीण दवे (कप्तान), सुबोध चौरसिया, गौरव जोशी, नवजोत सिंह, गगनदीप सिंह, कुलदीप पाल, कपिल हातुनिया, केतन हातुनिया, देवेश चंदेल, दुर्गा पाल, शाकिब खान, नमन श्रीवास्तव, कनिष्क जैन, अंकित राय, आलोक चौधरी, कोच सचिन कस्तूरे, जॉय जैकब, मैनेजर रोहित गरवाल।
महिला टीम- अपेक्षा सुले (कप्तान), पूजा पारखे, दुर्वा मुद्रिस, दिशा तोंडे, निकिता गौड़, रागिनी चौहान, मधु, आरती सेन, वृशाली, चतुर्वेदी, निधि तिवारी, खुशबू सिंह, इंदू प्रसाद, बिंदू प्रसाद, श्वेता, सुचरित्रा, कोच राकेश मिश्रा, हेमलता चौहान, मैनेजर नितेश चावड़ा।