प्रवीण खारीवाल बने दबंग दुनिया के सी ई ओ

लोकल इंदौर 21 जुलाई . इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रवीणकुमार खारीवाल अब इंदौर से प्रकाशित होने वाले दैनिक अखबार दबंग दुनिया के सी ई ओ और सारे संस्करणों के प्रमुख सम्पादक के रूप में कार्य करने जा रहे है . श्री खारीवाल इससे पहलेअनेक समाचारपत्र और न्यूज़ चेनल में अपनी सेवाओं का लाभ प्रदान कर चुके है .लोकल इंदौर की ओर से श्री खारीवाल को उनकी नई जवाबदारी के लिए बधाई एवं शुभकामना .