प्रशिक्षण शिविर का समापन अभिजीत कुंटे का सम्मानित

इन्दौर, 20 अप्रैल। आॅल इन्दौर चेस एसोसिएशन व कासलीवाल चेस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिनी विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन आज अभय प्रशाल में हुआ। अन्तर्राष्ट्रीय ग्रैंड मास्टर अभिजीत कुंटे ने प्रदेश के उभरते हुए तीस खिलाड़ियों को इस शिविर में शतरंज के गुर सिखाए, साथ ही कई तकनीकी पहुलओं से अवगत कराया। कुंटे शिविर में मेघना उपाध्याय, अंकित गाजवा, सुदर्शन मालगा व रूचिका से काफी प्रभावित दिखे और उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी अगर इसी तरह लगन के साथ खेलते रहे तो निश्चित रूप से और बेहतर खिलाड़ी बन सकते है। शिविर के समापन अवसर पर अभिजीत कुंटे को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल संगमा भी मौजूद थे। संचालन एफ. अनिल ने किया तथा आभार पीयूष जमींदार ने माना।