प्रसार भारती ने इन्दौर के श्री नागदिवे को अधिकृत किया
लोकल इंदौर 26 फरवरी।प्रसार भारती द्वारा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के समीपस्थ आकाशवाणी केन्द्रों की गतिविधियों को प्रचारित एवं प्रसारित करने के लिए इन्दौर आकाशवाणी में कार्यरत मीडिया कोआर्डिंनेटर श्री प्रवीण नागदिवे को अधिकृत किया गया है।
यह जानकारी देते हुए इन्दौर आकाशवाणी के केन्द्राध्यक्ष श्री एस.के. कदम ने बताया कि आकाशवाणी इन्दौर के वरिष्ठ अन्वेषक श्री प्रवीण नागदिवे को सोशल मीडिया प्रसार भारती ब्लॉग पर विभिन्न गतिविधियों के प्रचार-प्रसार हेतु अधिकृत किया जाना आकाशवाणी इन्दौर की एक बड़ी उपलब्धि है । गौरतलब है कि श्री नागदिवे वर्तमान में केन्द्र के मीडिया कोआर्डिनेटर के रूप में कार्य कर रहे हैं हाल ही में आकाशवाणी इन्दौर द्वारा आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों एवं केन्द्र की गतिविधियों को बेहतर रूप से प्रचारित एवं प्रसारित करने के लिए मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय प्रभारी श्री रामस्वरूप रतौनिया एवम् आकाशवाणी महानिदेशक श्री लीलाधर मण्डलोई ने भी सराहा था ।