लोकल इंदौर 10 जून। इंग्लैंड दौरे पर जाने के पूर्व क्रिश्चियन एमिनेंट के प्रतिभाशाली क्रिकेटर प्रांजल पुरी को एसएस की किट बैग, खेल सामग्री व ट्रॉफी के साथ विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती गर्टरुड ओल्गा, एमएस मीर व कोच संतोष नायर ने सम्मानित किया। प्रांजल ने हाल ही में श्रीलंका में कोकाकोला इलेवन की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उम्दा प्रदर्शन किया था। इसी प्रभावी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें देश के उन तीन क्रिकेटरों में शामिल किया गया, जिन्हें इंग्लैंड में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रांजल का क्रिश्चियन एमिनेंट के अन्य साथी खिलाडिय़ों ने भी स्वागत किया