लोकल इंदौर 14 जुलाई। इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में रविवार सुबह दरियाई घोडे के परिवार मे एक बच्चे ने जन्म लिया । इसके साथ ही अब परिवार में सदस्यों की संख्या पांच हो गई। बच्चा नर हे या मादा इसका पता नही चल सका है
संग्रहालय के प्रभारी डा. उत्तम यादव के अनुसार अब एक जोडे को रीवा भेजेने का प्रस्ताव है।