प्री PSC के लिए होटलों की तलाशी होगी
लोकल इंदौर 23 जुलाई, आगामी रविवार, 27 जुलाई को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा- को लेकर आयोग ने प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे विगत वर्षों की घटनाओं को ध्यान में रखते हुये परीक्षा केन्द्र के आसपास धारा-144 प्रभावशील कर सकते है , ताकि परीक्षा केन्द्र के आसपास अवांछनीय तत्वों को जमावड़ा न हो सके। निर्देशों में यह भी कहा गया है कि होटल आदि की तलाशी भी करवायें एवं जांच करायें कि कोई समूह/गैंग आदि परीक्षा की पवित्रता को भंग करने की कार्रवाई में लिप्त तो नहीं है। ये परीक्षा दो सत्रों में प्रदेश के 51 जिलों के 1108 केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है आयोग द्वारा प्रथम बार निर्णय लिया जा कर है प्रारंभिक परीक्षा-के संचालन के लिये प्रदेश को संभागवार तीन झोन में बॉटकर तीन केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्ति किये गये हैं।