लोकल इंदौर 30 अप्रैल. प्रेमिका की शादी तय होने से दुखी एक प्रेमी ने पहले तो हाथ की नस काटी और खून से दीवार पर अपनी प्रेम कहानी लिखी और चार पेज का सुसाईड नोट लिखा और फिर खुद फांसी पर झूल गया .
मिली जानकारी के अनुसार आई आई एम के पास एक कमरे में सुनील नामक युवक ने फांसी लगा कार अपनी जान दे दी . निजी कम्पनी में काम करने वाले इस युवक की प्रेमिका की शादी तय हो जाने से इसने ये कदम उठया . पुलिस मामले में जांच कर रही है