इंदौर१९ अप्रैल । कैलाश पार्क कॉलोनी में रहने वाले एक प्रौफेसर के घर पर धावा बोल कर अज्ञात चौर 25 लाख से अधिक का सौना चुरा कर ले गए।
पलासिया पुलिस के अनुसार कैलाश पार्क कॉलोनी निवासी प्रोफेसर राजीव गुप्ता के घर आज तडके चौर घुस गए और नीचे की मंजिल पर रखी तिजोरी खोल कर उसमें रखे 25 लाख के जेवर व एक लाख नकद निकाल कर भाग गए। पुलिस के अनुसार चोरो को गुप्ता की पत्नि ने देख लिया था। पुलिस के मुताबिक चौरी गए गहनों में से कुछ गहने श्री गुप्ता के मित्र के थें जो उन्होनें गुप्ता को रखने के लिए दिए थें।पुलिस के मुताबिक अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। कि चोरों ने घर में प्रवेश कहा से किया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।