लोकल इंदौर .आयशर और वाल्वो के जाईंट वेंचर वी ई सी वी ने आयशर प्रो सीरिज के ट्रकों और बसों की एक नई सीरिज लांच करते हुए आशा जताई की उसे मध्यप्रदेश सहित देश और विदेश में अच्छा रिस्पांस मिलेगा . सोमवार को इंदौर में आईसर प्रो सीरिज के नए ट्रकों और बसों की लांचिंग करते हुए कंपनी के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग श्याम मलार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 2008 में जब जाईंट वेंचर शुरू किया गया था तब ग्रोथ 7.3 थी जो अब 2013 बढ़ कर 13.8 हो गयी है . पीथमपुर में ही निर्मित होने वाली अपनी नई प्रो सीरिज के बारे में उन्होंने बताया कि ये अनेक सिग्मेंट में है . उनके अनुसार वे निर्यात में भी आगे जा रहे है . मध्यप्रदेश सरकार की उन्होंने सराहना की .