फर्जी आरटीओं कार्यालय पकडाया

इंदौर ११ अप्रैल । 500 रूप्ए में हेवी व्हीकल लाइंसेस और 1500 रूप्ए में वाहनों के नेशनल परमिट बनाने वाले  एक फर्जी आरटीओं कार्यालय  का आज पुलिस ने भंडाफोड़ किया ।पिपल्या राव के पास एक फोटो कापी की दुकान में येफर्जी आरटीओं कार्यालय चल रहा था जहा पर 500 रूप्ए में हेवी व्हीकल लाइंसेस और 1500 रूप्ए में वाहनों के नेशनल परमिट धडल्ले से जारी किए जा रहे थें।क्राईम  ब्रांच की टीम ने बुधवार को इसका भांडा फोड करते हुए   दो लोगो को गिरफतार किया गया है।

  एएसपी मनोज राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपलिया राव चौराहे के पास दो लोग फजी सील ठप्पों के आधार पर नकली लाइसेंस और नेशनल परमिट देने का काम कर रहे है। उन्होनें बताया कि इसके बाद एसआई महेन्द्र परमार की टीम को लगाया।दो आरक्षकों को  ग्राहक बना कर भेजा गया तो उनके भी नकली लाइसेंस बना दिए इसके बाद टीम ने  हरजीतंसंह पिता महेन्द्रंसंह  और जयपालसिंह पिता नत्थूसिंह गणेश नगर खण्डवा नाका को गिरफतार कर लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×