इंदौर 29 मई। शार्ट अंटेडेंस के फाइन के रूप में कालेज प्रबंधन द्वारा भारी जुर्माना किए जाने से नाराज एक्रोपोलिस कालेज के छात्रों ने वहा पर जमकर तौड फौड कर दी।जानकारी के मुताबिक रालामंडल के आगे तिल्लोर में स्थित एक्रोपोलिस कालेज में आज सुबह से ही हंगामा होता रहा।एक छात्र ने बताया कि उन लोगों से शार्ट अटेंडेंस होने पर 10 से 15 हजार रूप्ए प्रति छात्र का जुमार्ना मांगा जा रहा है और नहीं देने पर उनके फार्म आगे नहीं भेजने की धमकी दी जा रही है।छात्रों ने जब ये जुर्माना भरने में असर्मथता जाहिर की तो टीचरों ने उन्हें अपशब्द कहे और उनके साथ हाथापाई की। एक डायरैक्टर द्वारा कहे गए कुछ शब्दो से वहा मौजूद करीब 250 से अधिक छात्र आक्रोषित हो गए और उन्होनें वहा पर तौड फोड कर दी। खबर लिखे जाने तक पुलिस को सूचना दी जा चुकी थी।
if students hv any problen contact me any time bont be voilence..
Arshad Khan Indore Nsui जिला महासचिव (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया)