लोकल इंदौर 2 जुलाई। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज ऑफ रिसर्च सेंटर में फार्मेकोविजिलेंस पर आयोजित तीन दिनी अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप के दूसरे दिन दो सत्रों में विषय विशेषज्ञों ने अपनी बात कही। पहले सत्र में स्विट्जरलैंड से शामिल हुए अतिथि वक्ता डॉ. सुधीर बंसोड़ ने संबोधित किया। दूसरे दिन डॉ. बंसोड़ ने ड्रग रिएक्शन की इन्र्फोमेशन को एकत्र करना और फिर उनका विश्लेषण करने को लेकर चर्चा की।
दूसरे वक्ता के रूप में जबलपुर मेडिकल कॉलेज के प्रो. डॉ. सचिन और डॉ. सुकांत सेन ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी दवा की लगातार गलत रिपोर्ट आ रही है, तो स्वास्थ्य मंत्रालय में उस दवा की तमाम स्टडी रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाती है। मंत्रालय को डाटा दिया जाता है। जिसके बाद ऐसी दवाईयों को प्रतिबंधित करने के अहम निर्णय मंत्रालय देता है। यह पूरा विड्रॉल मैकेनिज्म कहलाता है। कार्यशाला के आखिरी दिन बुधवार को डॉ. सुधीर बंसोड़, डॉ. प्रेम न्याती और डॉ. एसके नीमा संबोधित करेंगे।