फिटजी के यथांश कथूरिया को JEE ADVANCE 2014 में 22 वीं रैंक

लोकल इंदौर, १९ जून, फिटजी संस्थान में अध्ययनरत यथांश कथूरिया ने जेईई एडवांस की फाइनल रैंकिंग में 2२वी रैंक हासिल की . वहीं अन्य ७ फिटजी छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक टॉप-२००० में अपनी रैंक दर्ज की। फिटजी संस्थान द्वारा प्रशिक्षित छात्रों ने शीर्ष रैंक प्राप्त की तथा फिटजी ने एकबार फिर पूरे देश में इंजीनियरिंग प्रवेश-परीक्षा की तैयारी के लिए स्वयं को सर्वश्रेष्ठ साबित किया कि वह देश का सर्वश्रेष्ठ आईआईटी-जेईई का कोचिंग संस्थान है।लगातार ४ वर्षों से अपनी मेहनत और लगन से सर्वश्रेष्ठ परिणाम देता आ रहा है। जिसमें २०११ में जयेश हनुरकर एआईआर-१०१, २०१२ में ऋषि मूंदड़ा एआईआर-८२, २०१३ में आनंद भौरास्कर एआईआर-३ एवं अब २०१४ में यथांश कथूरिया एआईआर-२२ रैंक प्राप्त कर फिटजी इंदौर संस्था का गौरव बढ़ाया है।
इस वर्ष संस्था से ५८ छात्रों ने सफलता अर्जित की, जिनमें से ऑल इंडिया रैंक टॉप-२००० में अपनी रैंक दर्ज की वे इस प्रकार हैं – यथांश कथूरिया रैंक-२२, प्रसाद अग्रवाल रैंक-३३९, अमोघ दीक्षित रैंक-४९२, वेदांत अग्रवाल रैंक-१०३७, पुलकित गोयल रैंक-१३३१, नमन गुप्ता रैंक-१८३५, सुयश भूतड़ा रैंक-१९४४ प्राप्त कर फिटजी इंदौर सेंटर का गौरव बढ़ाया है।