फिटजी के यथांश कथूरिया को JEE ADVANCE 2014 में 22 वीं रैंक

 

DSC_7311 (1)लोकल इंदौर, १९ जून,  फिटजी संस्थान में अध्ययनरत यथांश कथूरिया ने जेईई एडवांस की फाइनल रैंकिंग  में  2२वी रैंक हासिल की . वहीं अन्य ७ फिटजी छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक टॉप-२००० में अपनी रैंक दर्ज की। फिटजी संस्थान द्वारा प्रशिक्षित छात्रों ने शीर्ष रैंक प्राप्त की तथा फिटजी ने एकबार फिर पूरे देश में इंजीनियरिंग प्रवेश-परीक्षा की तैयारी के लिए स्वयं को सर्वश्रेष्ठ साबित किया कि वह देश का सर्वश्रेष्ठ आईआईटी-जेईई का कोचिंग संस्थान है।लगातार ४ वर्षों से अपनी मेहनत और लगन से सर्वश्रेष्ठ परिणाम देता आ रहा है। जिसमें २०११ में जयेश हनुरकर एआईआर-१०१, २०१२ में ऋषि मूंदड़ा एआईआर-८२, २०१३ में आनंद भौरास्कर एआईआर-३ एवं अब २०१४ में यथांश कथूरिया एआईआर-२२ रैंक प्राप्त कर फिटजी इंदौर संस्था का गौरव बढ़ाया है।

इस वर्ष संस्था से ५८ छात्रों ने सफलता अर्जित की, जिनमें से ऑल इंडिया रैंक टॉप-२००० में अपनी रैंक दर्ज की वे इस प्रकार हैं – यथांश कथूरिया रैंक-२२, प्रसाद अग्रवाल रैंक-३३९, अमोघ दीक्षित रैंक-४९२, वेदांत अग्रवाल रैंक-१०३७, पुलकित गोयल रैंक-१३३१, नमन गुप्ता रैंक-१८३५, सुयश भूतड़ा रैंक-१९४४ प्राप्त कर फिटजी इंदौर सेंटर का गौरव बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×