लोकल इन्दौर . आप आपनी मोटर सायकल घर के बाहर रख कर रात मे सोये और सुबह हो सकता है कि वो आग की हवाले हो जाय .इंदौर में आधी रात के बाद वाहनों में आग लगाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है.शहर के हर थाना क्षेत्र में देर रात वाहन जलाये जाने की घटना हो चुकी है .इस बार मामला शहर के बीती रात भी भिश्ती मोहल्ले में घर के बाहर खड़ी दो मोटर सायकलों को आग के हवाले कर दिया गया… यहां दो दिन पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है… अब दो मोटर सायकल को जलाने की घटना के बाद स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है.