लोकल इंदौर 14 सितम्बर । कलेक्टर आकाश त्रिपाठी के एमवाय दौरे के बाद ,शुक्रवार को उनकी टीम ने एम वाय की नई ओपीडी मे छापा मार कार्यवाही करते हुए 25 से अधिक डाक्टरों को ड्युटी से नदारत पाया । एसडीएम विवेक श्रोत्रिय की टीम ने सुबह 9.30बजे यहॉं पहुंच कर हाजरी रजीस्टर अपने कबजे में लिया । जानकारी के अनुसार स्त्री रोग चर्मरोग,सर्जरी ,नेत्र ,हड्डी और मेडिसन विभाग में डाक्टर गायब मिले । इनमें डा आशिष पटेल, डाक्टर भराणी सहित अनेक सीनियर डाक्टर शामिल थें |