फिर महिला की गला रेत कर हत्या
लोकल इंदौर 10 जुलाई । बायपास पर मंगलवार सुबह एक महिला की लाश बरामद हुई है। महिला के गले पर चौट के निशान है।पुलिस आषा व्यक्त कर रही है कि उसकी हत्या कही और करके लाश को वहा पर लाकर फेका गया हैं।
राजेंद्रनगर पुलिस के मुताबिक आज सुबह किसी ने सूचना दी थी कि पायलेट ढाबे के पास एक महिला की लाश पड़ी है। टीम वहां पहुंची और उसकी लाश बरामद कर उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। प्राथमिक जांच में पता चला कि महिला की हत्या कही और करके लाश को यहा पर लाकर फेंका गया है। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं। उसके एक हाथ में ओम के साथ देवकन्या, समुंदर सिंह और मांगीलाल नाम गुदा है। उसने शरीर पर सलवार कुर्ती पहन रखी थी। आशंका जताई जा रही है कि मृतिका का नाम देवकन्या है।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।