इंदौर 08 फरवरी .प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रविवार को कहा कि अब पानी की समस्या से जूझते मालवा क्षेत्र में पुन: डग डग रोटी एवं पगपग नीर होगा।उन्होंने इन्दौर जिले के ग्राम मुण्डला दोस्तार उज्जैनी में नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना के अंतर्गत नर्मदा का पानी ग्राम उज्जैनी में क्षिप्रा नदी में पहुंचने पर वहां जाकर कार्य का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। उन्होंने वहां नर्मदा का पानी क्षिप्रा नदी तक पहुंचाने के लिए विकसित किए गए स्थल पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की तथा नर्मदा नदी के जल का आचमन भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नर्मदा का पानी क्षिप्रा में पहुंचना मालवा क्षेत्र के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि है तथा इससे इससे एक बड़े क्षेत्र में सिंचाई होगी, पीने के लिए पानी मिलेगा तथा कृषि समृद्ध होगी। इसी के साथ मालवा के भूजल स्तर में भी वृद्धि होगी। उद्योगों को भी पर्याप्त पानी मिल सकेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि परियोजना के दूसरे चरण में नर्मदा का पानी, गंभीर, कालीसिंध और पार्वती नदियों में पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।