फिर से एटीएम में तौड फौड
इंदौर 17 मई।बाणगंगा थाना क्षेत्र के रघुवंशी कालोनी में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में बीती रात अज्ञात बदमाशो ने चोरी का प्रयास कर तौड फौड कर दी ।बाणगंगा पुलिस के मुताबिक मरीमाता चौराहे से कुछ दुरी पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कल रात घुसे बदमाशो ने मशीन में तौड फौड करते हुए वहा पर चौरी का प्रयास किया बदमाषों ने मशीन की स्क्रीन भी तौड दी। पुलिस ने बताया कि बदमाष घटना के बाद भाग गए। बैंक के एटीएम पर कोई गार्ड नहीं था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया हैं।