फिर से बनेंगे यलो कार्ड

लोकल इंदौर 4 अप्रैल।ट्रैफिक पुलिस शहर के वाहन चालकों को एक बार फिर से यलो कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान करने जा रही हैं।जल्द ही ये काम फिर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न कंपनियों को आवेदन देने के लिए कहा गया हैं। एएसपी अंजना तिवारी ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा है कि ट्रैफिक पुलिस एक बार फिर से यलो कार्ड की सुविधा प्रांरभ करने जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने विभिन्न कंपनियों से आवेदन मांगे है। कोई एक कंपनी शीघ्र् ही काम प्रांरभ करेगी।आवेदन करने की आखिरी तिथी 10 अप्रैल हैं। गौरतलब है कि कुछ माह पहले ही एएसपी तिवारी ने ही यलो कार्ड की सुविधा बंद करवा दी थी ।